Quick Commerce: अब इस कारोबार में होगी TATA ग्रुप की रिलायंस-फ्लिपकार्ट से भिड़ंत, कौन मारेगा बाजी

Quick Commerce Sector: Tata ग्रुप का न्यू फ्लैश आने वाले हफ्तों में अपनी सर्विसेज को अधिक यूजर्स बेस तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। सर्विस का किराना सेगमेंट बिगबास्केट चलाएगी, जो पूरी तरह से इंस्टैंट कॉमर्स मॉडल की ओर बढ़ रहा है।

TATA ग्रुप की रिलायंस-फ्लिपकार्ट से भिड़ंत

मुख्य बातें
  • टाटा करेगा क्विक कॉमर्स सेक्टर में एंट्री
  • रिलायंस-फ्लिपकार्ट से मुकाबला
  • पेश किया जाएगा 'न्यू फ्लैश

Quick Commerce Sector: टाटा ग्रुप अब एक नये कारोबार में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। ये तेजी से बढ़ता क्विक कॉमर्स सेक्टर, जिसमें Blinkit, स्विगी इंस्टामार्ट, Zepto और बिगबास्केट जैसे प्लेयर पहले से मौजूद हैं। टाटा ग्रुप 'न्यू फ्लैश' (Neu Flash) नाम से अपनी नयी सर्विस शुरू करेगा। टाटा ग्रुप यह कदम फ्लिपकार्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज (JioMart) जैसी अन्य दिग्गज कंपनियों द्वारा इसी तरह की कोशिशों के बाद उठाने की तैयारी में है। यह सर्विस पहले सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन आइटम तक कई तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें -

Neu Flash का विस्तार और पार्टनरशिप्स

न्यू फ्लैश आने वाले हफ्तों में अपनी सर्विसेज को अधिक यूजर्स बेस तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। सर्विस का किराना सेगमेंट बिगबास्केट चलाएगी, जो पूरी तरह से इंस्टैंट कॉमर्स मॉडल की ओर बढ़ रहा है। CROMA इलेक्ट्रॉनिक्स और फोन ऑफर करेगा, जबकि फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को टाटा क्लिक संभालेगा।

End Of Feed