Tata बनाएगी iPhone! बनेगी भारत की पहली कंपनी, इस शहर में लगाएगी प्लांट

Tata To Make iPhone: भारतीय आईफोन के शामिल होने से एप्पल चीन से अलग अपने प्रोडक्ट आधार को डायवर्सिफाई करने और भारत में टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग करने के प्रयासों में तेजी आ सकती है।

अब टाटा आईफोन बनाएगी

मुख्य बातें
  • टाटा ग्रुप बनाएगा आईफोन
  • एप्पल के साथ हो सकती है डील
  • अगले महीने डील हो सकती है फाइनल

Tata To Make iPhone: टाटा ग्रुप (Tata Group) अगस्त तक अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) के साथ आईफोन (iPhone) बनाने को लेकर डील कर सकता है। डील के तहत टाटा ग्रुप एप्पल की सप्लायर्स फैक्ट्री खरीदेगा। इसके साथ ही टाटा आईफोन असेंबल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन जाएगी।

संबंधित खबरें

डील के तहत टाटा ग्रुप दक्षिणी कर्नाटक में विस्ट्रॉन कॉर्प फैक्ट्री (Wistron Corp Factory) को खरीदेगा, जिसकी संभावित कीमत 4940 करोड़ रु से अधिक है। इस फैसिलिटी में 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो लेटेस्ट iPhone 14 मॉडल को असेंबल करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed