Real Estate News: स्वतंत्रता दिवस पर टाटा हाउसिंग ने दिए कई ऑफर, होगी 19 लाख रुपये तक की बचत

Real Estate News: रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट ने बिक्री बढ़ाने के इरादे से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ प्रोजेक्ट्स पर कम स्टाम्प शुल्क और मुफ्त उपहार सहित कई अन्य ऑफर का ऐलान किया है।

घर खरीददारों के लिए धमाका ऑफर

Real Estate News: रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी ने भारी मांग के बीच बिक्री बढ़ाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में अपनी कुछ परियोजनाओं में कम स्टाम्प शुल्क और मुफ्त उपहार सहित कई अन्य पेशकश की घोषणा की है। कंपनी ने बयान में कहा कि वह भारत के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठित लक्जरी परियोजनाओं के लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस पेशकश कर रही है।

सेरीन प्रोजेक्ट: स्टाम्प शुल्क पर 19 लाख रुपये तक बचत

कंपनी ने कहा कि टाटा हाउसिंग इस उच्च मांग की अवधि का लाभ उठाते हुए स्टाम्प शुल्क में कमी जैसे पर्याप्त वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है, ताकि इस त्योहारी सत्र के दौरान खरीदारों के लिए घर खरीदना अधिक प्राप्य और फायदेमंद हो सके। पश्चिमी क्षेत्र में, ठाणे में टाटा हाउसिंग की ‘सेरीन’ परियोजना स्टाम्प शुल्क पर 19 लाख रुपये तक की पर्याप्त बचत की पेशकश कर रही है।

अमंत्रा प्रोजेक्ट: स्टाम्प शुल्क पर चार लाख रुपये तक की बचत

वहीं, कल्याण में टाटा हाउसिंग का ‘अमंत्रा’ अपने घर खरीदारों को पहली 25 इकाई के लिए स्टाम्प शुल्क पर चार लाख रुपये तक की बचत प्रदान कर रही है। इसके अलावा, पुणे में टाटा वैल्यू होम्स की ‘सेंस 66’ मजबूत भुगतान योजनाएं पेश कर रही है।
End Of Feed