Tata Stock To BUY 2025: टाटा का ये स्टॉक नहीं करेगा निराश! 100 की कमाई पक्की, Jefferies ने लगाई मुहर

Tata Stock To BUY In 2025: Jefferies ने टाटा ग्रुप के Indian Hotels के लिए BUY रेटिंग दी और टारगेट प्राइस 1000 रुपये तय किया। जानें, क्यों IHCL 2025 में निवेशकों के लिए टॉप पिक है।

टाटा स्टॉक।

Tata Stock To BUY In 2025: टॉप ब्रोकरेज फर्म में शामिल Jefferies ने 2025 के लिए टाटा ग्रुप के प्रमुख स्टॉक The Indian Hotels Company Limited (IHCL) को BUY की सिफारिश की है। Jefferies ने IHCL का टारगेट प्राइस 900 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस 805.75 रुपये से यह टारगेट 195 रुपये की अपसाइड दिखाता है।

Indian Hotels: मजबूत प्रदर्शन और भविष्य

Indian Hotels, जो प्रसिद्ध Taj Hotels चेन का मालिक है, टाटा ग्रुप का एक प्रमुख हॉस्पिटैलिटी स्टॉक है। Jefferies के अनुसार कंपनी का साइक्लिकल बिजनेस में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ (EBITDA और PAT CAGR) उसे प्रीमियम वैल्यूएशन दिलाने में मदद करेगा। ट्रैवल डिमांड के साथ बढ़ते मार्केट शेयर, प्रीमियम रेट और मैनेजमेंट फीस आय में वृद्धि कंपनी को आगे बढ़ाएगी। Indian Hotels के पिछले लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का रिकॉर्ड निवेशकों को आत्मविश्वास देता है।

शानदार रहा रिटर्न

Indian Hotels ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है

End Of Feed