Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स का शेयर कैपिटल घटाने का प्लान, 1 सितंबर है रिकॉर्ड डेट, जानें क्या है मकसद
Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स शेयर कैपिटल घटाएगी। सोमवार को कंपनी ने इसका ऐलान किया है। इसने अपनी शेयर कैपिटल में कटौती के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए 1 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है।
घटेगी टाटा मोटर्स की शेयर कैपिटल
- टाटा मोटर्स घटाएगी शेयर कैपिटल
- 1 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
- शेयर कैपिटल स्ट्रक्चर को करेगी दुरुस्त
Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स लिमिटेड अपनी शेयर कैपिटल घटाने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया है कि इसने अपनी शेयर कैपिटल में कटौती के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए 1 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 230 से 232 और अन्य लागू प्रावधानों के तहत इस योजना में कंपनी की ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयर कैपिटल को रद्द करना और समाप्त करना शामिल है, जिसके बदले में नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें -
कैसे अलॉट होंगे नए शेयर
‘ए’ ऑर्डिनर शेयर वाले शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक समान फेस वैल्यू वाले हर दस ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयरों के बदले में सात फुली पेड-अप नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 2 रु होगी।
क्या है इस प्लान का मकसद
कंपनी फिलहाल इस योजना को औपचारिक रूप देने के लिए महाराष्ट्र के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के आदेश की सर्टिफाइड ट्रू कॉपी फाइल करने की प्रोसेस में है।
यह पहल टाटा मोटर्स के अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को दुरुस्त करने और शेयरधारकों की वैल्यू बढ़ाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। मंगलवार को प्री-ओपनिंग में टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर 9 बजे 12.15 रु या 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 1100 रु पर है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक कंपनी की शेयर कैपिटल से जुड़ी जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited