Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स का शेयर कैपिटल घटाने का प्लान, 1 सितंबर है रिकॉर्ड डेट, जानें क्या है मकसद

Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स शेयर कैपिटल घटाएगी। सोमवार को कंपनी ने इसका ऐलान किया है। इसने अपनी शेयर कैपिटल में कटौती के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए 1 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है।

घटेगी टाटा मोटर्स की शेयर कैपिटल

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स घटाएगी शेयर कैपिटल
  • 1 सितंबर है रिकॉर्ड डेट
  • शेयर कैपिटल स्ट्रक्चर को करेगी दुरुस्त

Tata Motors Share Capital: टाटा मोटर्स लिमिटेड अपनी शेयर कैपिटल घटाने जा रही है। कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया है कि इसने अपनी शेयर कैपिटल में कटौती के लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए 1 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 230 से 232 और अन्य लागू प्रावधानों के तहत इस योजना में कंपनी की ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयर कैपिटल को रद्द करना और समाप्त करना शामिल है, जिसके बदले में नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें -

कैसे अलॉट होंगे नए शेयर

‘ए’ ऑर्डिनर शेयर वाले शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक समान फेस वैल्यू वाले हर दस ‘ए’ ऑर्डिनरी शेयरों के बदले में सात फुली पेड-अप नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 2 रु होगी।

End Of Feed