Tata Motors share price: टाटा मोटर्स शेयर 4.25 फीसदी उछला, पहली बार 1000 रुपये के पार

Tata Motors stock price: शुरुआती कारोबार में अपने शेयरों में 4.52% की छलांग लगाई, जो ₹ 1000 के महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार करते हुए ₹ 1031.90 प्रति शेयर तक पहुंच गया।

Tata Motors

Tata Motors stock price: वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने आज के शुरुआती कारोबार में अपने शेयरों में 4.66% की छलांग लगाई, जो ₹ 1000 के महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार करते हुए ₹ 1,033.25 प्रति शेयर तक पहुंच गया। शेयर प्राइस में यह वृद्धि कंपनी के अपने कॉमर्शियल और पैसेंजर वाहन सेगमेंट को दो अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने के रणनीतिक निर्णय से निवेशकों के उत्साह के कारण हुई। इस कदम का उद्देश्य विकास के अवसरों को प्रभावी ढंग से भुनाने की कंपनी की क्षमता को बढ़ाना है।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट 2024

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 4 मार्च को टाटा मोटर्स के लिए 2.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,000 रुपये प्रत्येक का शेयर प्राइस टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का सुझाव है कि प्रत्येक को मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 977 रुपये पर खरीदें।

वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा मोटर्स के प्रत्येक स्टॉक के लिए 950 रुपये का उचित मूल्य दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने प्रत्येक 988 रुपये पर 'ऐड' का सुझाव दिया है।

End Of Feed