Tata Motors Shares Price Target 2024: टाटा मोटर्स के डीमर्जर की हुई घोषणा, जानें किस लेवल पर करें Buy, Sell Or Hold
Tata Motors share price target 2024: टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार, 04 फरवरी को 0.056 प्रतिशत की बढ़त के साथ 988.90 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछला बंद भाव 988.35 रुपये था। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर क्रमशः 995 रुपये और 400.45 रुपये है।

tata motors share target 2024
Tata Motors share price target 2024: टाटा समूह की सहायक ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को अलग करना चाहती है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार (4 मार्च) को कंपनी के बिजनेस के ऑपरेशन को दो अलग-अलग एंटिटीज में बांटने यानी डीमर्जर की मंजूरी दे दी है। हालांकि इसे एक्सचेंज फाइलिंग में पूरा होने में लगभग 12-15 महीने लगेंगे। लेकिन आज बाजार खुलने पर टाटा मोटर्स का स्टॉक सुर्खियों में रहने की उम्मीद है। निवेशकों का फोसक आज इस स्टॉक पर होगा ऐसे यहां ब्रोकरेज द्वारा क्या ट्रेडिंग रणनीति बताई गई है हम उसके बारे में बता रहे हैं।
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट 2024
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 4 मार्च को टाटा मोटर्स के लिए 2.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,000 रुपये प्रत्येक का शेयर प्राइस टारगेट रखा है। ब्रोकरेज का सुझाव है कि प्रत्येक को मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 977 रुपये पर खरीदें।
वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा मोटर्स के प्रत्येक स्टॉक के लिए 950 रुपये का उचित मूल्य दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने प्रत्येक 988 रुपये पर 'ऐड' का सुझाव दिया है।
टाटा मोटर्स शेयर की कीमत
टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार, 04 फरवरी को 0.056 प्रतिशत की बढ़त के साथ 988.90 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछला बंद भाव 988.35 रुपये था। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर क्रमशः 995 रुपये और 400.45 रुपये है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,28,071 करोड़ रुपये है। टाटा मोटर्स के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 2.00 रुपये है।
टाटा मोटर्स के विलय का विवरण
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज इंटीमेशन में कहा, 'डीमर्जर 2022 की शुरुआत में किए गए PV और EV बिजनेस के सब्सिडियराइजेशन का एक लॉजिकल प्रोग्रेशन है। दोनों बिजनेस को मजबूत बनाने और हाईयर ग्रोथ हासिल करने के लिए डीमर्जर किया जा रहा है। डीमर्जर दोनों बिजनेस को अपनी-अपनी स्ट्रेटजी को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगा।'
डीमर्जर के बाद एक एंटिटी में कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस और उससे जुड़े निवेश होंगे। जबकि दूसरी एंटिटी में PV, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जैगुआर-लैंड रोवर और रिलेटेड इन्वेस्टमेंट समेत पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस होंगे। कंपनी ने कहा है कि डिमर्जर को NCLT स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से लागू किया जाएगा। टाटा मोटर्स के सभी शेयरहोल्डर्स के पास दोनों लिस्टेड एंटिटीज में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Stock Market: वैश्विक बाजारों से उलट चला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक उछला

Gold-Silver Price Today 11 April 2025: सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का रेट

TCS Salary Increment: क्या इस साल टीसीएस में नहीं होगी सैलरी बढ़ोतरी? जानिए कंपनी ने क्यों टाली वेतनवृद्धि

8th Pay Commission: क्या सरकार CGHS की जगह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जानिए बड़ी वजहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited