Tata Motors Share Price Target: टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Tata Motors Share Price Target: टाटा मोटर्स डीमर्जर के तहत कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और पैसेंजर बिजनेस को अलग करेगी। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयर को लेकर टारगेट दिया है।
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट
Tata Motors Share Price Target: टाटा मोटर्स अपने कारोबार को दो हिस्सों में बांटने के लिए तैयार है। और इस ऐलान के बाद बुधवार को फिर शेयरों में तेजी दिख रही है। सुबह 10 बजे के आसपास BSE पर शेयर 1.96% की तेजी के साथ 1,006.45 रुपये पर खुले। इसके पहले कारोबारी सत्रों में भी कंपनी के शेयर में तेजी थी। इसके बाद अब ब्रोकरेज फर्म ने भी टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर नया टारगेज दिा है। इसके पहले टाटा मोटर्स ने मार्च 2024 में अपने कारोबार को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों, कमर्शियल और पैसेंजर सेगमेंट में अलग करने की घोषणा की थी।
टाटा मोटर्स के डीमर्जर का क्या है प्लान
टाटा मोटर्स डीमर्जर के तहत कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और पैसेंजर बिजनेस को अलग करेगी। और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस उससे संबंधित निवेश एक कंपनी में रखे जाएंगे। जबकि PV,EV,JLR और उससे संबंधित निवेश दूसरी कंपनी का हिस्सा होंगे। इसके तहत टाटा मोटर्स के सभी शेयरधारकों के पास दोनों लिस्टेड कंपनियों में समान शेयरहोल्डिंग होगी। हालांकि कंपनी ने डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
Tata Motors Share Price Target 2024
इस बीच ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंपनी के शेयर को लेकर टारगेट दिया है। उसने1,181 रुपये के टारगेट के लिए टाटा मोटर्स के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। उसके अनुसार प्रबंधन को घरेलू सेगमेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है । उसे उम्मीद है कि कंपनी EV में निरंतर नेतृत्व के साथ PV सेगमेंट में शेयर लाभ को बनाए रखेगी। और अगले कुछ वर्षों में कमर्शियल वाहनों की मांग भी 4-5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद जताई है।
Tata Motors Share Price History
टाटा मोटर्स निवेशकों को मालामाल करने वाला स्टॉक है। टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले 6 महीनों में 39 प्रतिशत और एक साल में 77 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। दो और तीन वर्षों में, ऑटो स्टॉक ने 133 प्रतिशत और 184 प्रतिशत की मजबूत बढ़त हासिल की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited