Tata Motors Share Price TARGET: 500 फीसदी देने वाले टाटा के इस स्टॉक में क्या फिर दिखेगा एक्शन? जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

Tata Motors Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने अगले छह से 12 महीने के लिए 1100 से 1150 रुपये का फेयर वैल्यू मिलने की उम्मीद जतायी है। वहीं, हुंदैई का आईपीओ आता है तो टाटा मोटर्स के अलावा मारुति, महिंद्रा में भी एक्शन देखने को मिलेगा। क्योंकि ये निश्चित तौर पर बड़ा इवेंट होगा और पूरे ऑटो सेक्टर में वाइब्रेंसी वापस से लेकर आएगी।

टाटा मोटर्स शेयर

Tata Motors Share Price Target: टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले कुछ सत्रों में तेजी देखने को मिली है। इस शेयर ने पिछले 5 साल में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में हुंदैई के आईपीओ आने पर बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।

Expert View on Tata Motors Share Price

एक्सपोर्ट ने आगे कहा कि कंपनी ने बताया था कि जेएलआर बिजनेस अच्छा चल रहा है। दरअसल, अगले साल ये पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने की उम्मीद है। ये कॉफिडेंस कंपनी का मैनेजमेंट जता रहा है, जो कि महत्वपूर्ण है। उससे भी बड़ी बात ये है कि काफी समय बाद कैश फ्लो भी बहुत मजबूती से होने के कारण दोनों कंपनियां दो हिस्सों में बंटेगी तब और ज्यादा वैल्यू ऑनलॉकिंग शेयर होल्डर्स को मिलेगा। शेयर बाजार में पहले ही कॉरपोरेट ऐलान हो चुका है कि कंपनी का पैसेंजर कार बिजनेस और जो कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस है, वो अलग होने वाले हैं। ऐसे में यहां निवेशकों को मिरर इमेज के हिसाब से एक-एक शेयर मिलेगा।

Tata Motors Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने अगले छह से 12 महीने के लिए 1100 से 1150 रुपये का फेयर वैल्यू मिलने की उम्मीद जतायी है। वहीं, हुंदैई का आईपीओ आता है तो टाटा मोटर्स के अलावा मारुति, महिंद्रा में भी एक्शन देखने को मिलेगा। क्योंकि ये निश्चित तौर पर बड़ा इवेंट होगा और पूरे ऑटो सेक्टर में वाइब्रेंसी वापस से लेकर आएगी।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed