Tata Motors Share: कमजोरी के साथ बंद हुआ टाटा मोटर्स का शेयर, आगे कैसी रहेगी स्टॉक की चाल, जानिए ब्रोकरेज फर्म की राय

Tata Motors Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स की रेटिंग BUY से घटाकर न्यूट्रल कर दिया। हालांकि इसने टाटा मोटर्स के लिए टार्गेट प्राइस 1000 रुपये का दिया है, जबकि आज कंपनी का शेयर 967.80 रु पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स के शेयर के लिए टार्गेट है 1000 रु

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट
  • आधा फीसदी फिसला टाटा मोटर्स का शेयर
  • 1000 रु है शेयर का टार्गेट
Tata Motors Share Target Price: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और तमिलनाडु सरकार ने अगले पांच वर्षों में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एक समझौता किया है। इससे राज्य में करीब 5000 लोगों को नौकरी मिल सकती है। इस बीच आज टाटा मोटर्स का शेयर कमजोरी के साथ बंद हुआ। बीएसई पर गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर 5.25 रु या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 967.80 रु पर बंद हुआ। आगे शेयर की चाल कैसी रह सकती है और क्या है इस पर ब्रोकरेज फर्म की राय, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स की रेटिंग BUY से घटाकर न्यूट्रल कर दिया। हालांकि इसने टाटा मोटर्स के लिए टार्गेट प्राइस 1000 रुपये का दिया है, जबकि आज कंपनी का शेयर 967.80 रु पर बंद हुआ। यानी टाटा मोटर्स का शेयर मौजूदा लेवल थोड़ा प्रॉफिट करा सकता है।
End Of Feed