Tata Motors: 22% रिटर्न दे सकता है टाटा मोटर्स का स्टॉक, Curvv.ev की लॉन्चिंग से मिलेगा फायदा

Tata Motors Share Price Target: गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर में मजबूती दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर 1.83 फीसदी (18.75 रु) की मजबूती के साथ 1044 रु पर है। इसके शेयर में निवेश की भी सलाह है।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स में तेजी
  • अपग्रेड हुई रेटिंग
  • 1280 रु का है टार्गेट

Tata Motors Share Price Target: रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड की कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग को Ba3 से अपग्रेड करके Ba1 कर दिया। इसमें गुड गवर्नेंस स्टैंडर्ड्स, खासकर कंपनी की क्रेडिटर-फ्रेंडली पॉलिसीज, ट्रैक रिकॉर्ड और मैनेजरियल कुशलता का हवाला दिया गया। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि इसने टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट्स को Ba3 से Ba1 में अपग्रेड किया है।

ये भी पढ़ें -

कैसा है शेयर का हाल

गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयर में मजबूती दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर 1.83 फीसदी (18.75 रु) की मजबूती के साथ 1044 रु पर है। इसके शेयर में निवेश की भी सलाह है।

End Of Feed