Tata Motors-Maruti Suzuki: टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार में मारुति को छोड़ा पीछे, मार्केट कैपिटल में निकली आगे

Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार में मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है। टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स - डीवीआर की संयुक्त मार्केट कैपिटल मारुति सुजुकी से अधिक हो गई है।

Tata Motors Market Cap

टाटा मोटर्स की मार्केट कैपिटल मारुति से अधिक

मुख्य बातें
  • टाटा मोटर्स मारुति से निकली आगे
  • मार्केट कैप में निकली आगे
  • टाटा मोटर्स का शेयर हुआ मजबूत

Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार में मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है। टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स - डीवीआर की संयुक्त मार्केट कैपिटल मारुति सुजुकी से अधिक हो गई है। मंगलवार को टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई पर 18.40 रु या 2.19 फीसदी की मजबूती के साथ 859.25 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 2,85,515.64 करोड़ रु है। वहीं टाटा मोटर्स - डीवीआर का शेयर 9.20 रु या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 572.65 रु पर बंद हुआ। इस स्तर पर टाटा मोटर्स - डीवीआर की मार्केट कैपिटल 29,119.42 करोड़ रु है। जबकि मारुति सुजुकी का शेयर आज 30.20 रु या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 9963.3 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,13,058.50 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

Noida New Film City: भूटानी ग्रुप बनाएगा नोएडा मे फिल्म सिटी, अक्षय से आगे निकले बोनी कपूर

कितनी है संयुक्त मार्केट कैपिटल

टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स - डीवीआर की मिलाकर मार्केट कैपिटल 314635.06 करोड़ रु हो गई है, जो मारुति सुजुकी की 3,13,058.50 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल से अधिक है।

टाटा मोटर्स - डीवीआर के शेयरों को समझें

टाटा मोटर - डीवीआर डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स वाले शेयर हैं। इन्हें डिफ्रेंशियल वोटिंग और डिविडेंड राइट्स के साथ जारी करने की अनुमति है और ये सामान्य शेयरों से इस मायने में अलग हैं कि इन पर सामान्य शेयरों की तुलना में कम वोटिंग अधिकार मिलता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited