इस कंपनी के पीछे क्यों हैं टाटा-नेस्ले से लेकर ये दिग्गज,जानें 'देसी चाइनीज' में क्या है खास
Indian to Major Global Brand in race to buy Capital Foods : कैपिटल फूड्स चिंग्स सीक्रेट ब्रांड के तहत मसालेदार नूडल्स और 'देसी चाइनीज' फ्लेवर वाली फ्यूजन चटनी के लिए मशहूर है। कंपनी करीब 28 साल पुरानी कंपनी है, जिसे 1995 में अजय गुप्ता ने स्थापित किया था।
कैपिटल फूडस को खरीदने के रेस में कई दिग्गज
Indian to Major Global Brand in race to buy Capital Foods : नेस्ले, क्राफ्ट हाइंज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा, आईटीसी, ओरक्ला और निसिन फूड्स कुछ उन दिग्गज भारतीय और विदेशी कंपनियों में शामिल हैं, जो कैपिटल फूड्स को खरीदने की दौड़ में हैं। कैपिटल फूड्स के तीन मुख्य शेयरधारकों ने पिछले साल के आखिर में ही कंपनी को बेचने का फैसला कर लिया था। बता दें कि कैपिटल फूड्स चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड के तहत मसालों, फूड प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट्स बनाती है। कैपिटल फूड्स चिंग्स सीक्रेट ब्रांड के तहत मसालेदार नूडल्स और 'देसी चाइनीज' फ्लेवर वाली फ्यूजन चटनी के लिए मशहूर है। संबंधित खबरें
कितने में बिक सकती है कंपनीसंबंधित खबरें
कैपिटल फूड्स के तीन मुख्य शेयरधारकों में इनवस ग्रुप, जनरल अटलांटिक और कंपनी के फाउंडर चेयरमैन अजय गुप्ता शामिल हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तीनों शेयरधारकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला कर लिया है। इससे इन्हें 1-1.25 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है। बड़ी भारतीय कंपनियों में टाटा और आईटीसी से पहले एक समय रिलायंस भी कैपिटल फूड्स को खरीदना चाह रही थी। पर अधिक वैल्यूएशन के कारण रिलायंस ने अपने हाथ खींच लिए।संबंधित खबरें
फुल कैश में हो सकती है डीलसंबंधित खबरें
कैपिटल फूड्स की बिक्री पूरी तरह से नकद लेन-देन में हो सकती है। ये भी संभव है कि डील पार्ट-स्टॉक ट्रांजेक्शन में हो। हालांकि, डील का फाइनल स्ट्रक्चर अभी तय नहीं किया गया है। कुछ संभावित खरीदार कंपनियों ने कैपिटल फूड्स की 75 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने और इसकी पब्लिक लिस्टिंग करने की बात कही है। संबंधित खबरें
28 साल पुरानी कंपनी है कैपिटल फूड्ससंबंधित खबरें
कैपिटल फूड्स करीब 28 साल पुरानी कंपनी है, जिसे 1995 में अजय गुप्ता ने स्थापित किया था। इस कंपनी को सबसे पहले किसी बाहरी निवेशक के रूप में फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने सपोर्ट किया था। कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी की गिरावट के साथ 580 करोड़ रु रहा था। कैपिटल फूड्स चिंग्स सीक्रेट ब्रांड के तहत मसालेदार नूडल्स और "देसी चाइनीज" फ्लेवर वाली फ्यूजन चटनी के लिए मशहूर है। कंपनी स्मिथ एंड जोन्स कुकिंग पेस्ट और मसाला मिक्स का भी बिजनेस करती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि कोई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी कैपिटल फूड्स को खरीदती है तो इससे खरीदार कंपनी और कैपिटल फूड्स दोनों को फायदा होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited