Tata Group News: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के IPO पर आया बड़ा अपडेट, विस्तार से जानें क्या है मामला

TATA Play IPO : कंपनी भविष्य में किसी भी संभावित लिस्टिंग से पहले बिजनेस का विस्तार करना चाहती है। टाटा समूह ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दायर प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है। टाटा प्ले को मई 2023 में प्रस्तावित IPO के लिए देश के बाजार नियामक से मंजूरी मिल गई थी।

Ratan Tata-backed IPO, Tata Play IPO

टाटा प्ले IPO ।

Tata Group News: टाटा ग्रुप की मीडिया और इंटरटेनमेंट सेगमेंट टाटा प्ले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। टाटा समूह ने इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म टाटा प्ले के आईपीओ (Initial Public Offer) को लाने की योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है। ईटी नाउ के मुताबिक टाटा समूह द्वारा टेमासेक (Temasek Holdings Pvt. Limited) को खरीदने के बाद मीडिया यूनिट के IPO को स्थगित कर दिया है।

टाटा समूह ने टाटा प्ले लिमिटेड को लंबे समय तक एक करीबी कंपनी के रूप में रखने का विकल्प चुना है। कंपनी इसके भविष्य में किसी भी संभावित लिस्टिंग से पहले बिजनेस का विस्तार करना चाहती है। रिपोर्टस के मुताबिक, टाटा समूह ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दायर प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है। टाटा प्ले को मई 2023 में प्रस्तावित IPO के लिए देश के बाजार नियामक से मंजूरी मिल गई थी।

IPO लाने की योजना इस वजह से हुई स्थगित

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक IPO को स्थगित करने की योजना का निर्णय टाटा समूह द्वारा सिंगापुर के टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई और समूह के प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फर्म टाटा ऑपर्च्युनिटीज फंड सहित इकाई में Minority Investors को खरीदने के बाद आया है। टाटा समूह भविष्य में टाटा प्ले यूनिट के लिए आईपीओ को लाने की योजना पर दोबारा विचार कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह किसी भी संभावित शेयर बिक्री में इंटरटेनमेंट कारोबार के लिए आईपीओ का वैल्यूवेशन $1 बिलियन से अधिक रख सकती है। फिलहाल, टाटा समूह और टाटा प्ले के प्रतिनिधियों ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।

टाटा समूह की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा प्ले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से पे टेलीविज़न और अपने ऐप के माध्यम से ओवर-द-टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। टाटा प्ले को पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited