TATA Power Q4 Results: टाटा पावर के प्रॉफिट में 48% का उछाल, शेयर होल्डरों के लिए 200% डिविडेंड की सिफारिश

TATA Power Q4 Results: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर में गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि उनके प्रॉफिट में 48 प्रतिशत का उछाल आया है। इसके साथ कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। टाटा पावर देश की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी है।

भारत की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए

मुख्य बातें
  • टाटा पावर ने जारी किया मार्च तिमाही के नतीजे
  • कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी
  • टाटा पावर के शेयर होल्डरों के लिए 200% डिविडेंड की सिफारिश

TATA Power Q4 Results: भारत की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) की नतीजे घोषित कर दिए। टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका कॉन्सोलिडेटेड प्रॉफिट 48.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 939 करोड़ रुपये रहा। टाटा पावर के रेवेन्यू में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के लाभ में भी बढ़ोतरी हुई है।

वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कितना हुआ था प्रॉफिट

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2022 को खत्म हुई मार्च तिमाही में टाटा पावर का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 632 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत राजस्व (Integrated Revenue) 6 प्रतिशत बढ़कर 12,755 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 12,085 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में दर्ज की गई इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में ज्यादा बिक्री और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में बढ़ोतरी है।

End Of Feed