460 रुपये तक पहुंच सकता है टाटा पावर शेयर? जानें एक्सपर्ट की क्या है राय
Tata Power Share Price Target 2025: टाटा पावर अपने ग्रुप ऑफ इन्वेस्टर्स को प्लांट में विजिट करवा रही है। प्लांट विजिट के दौरान यदि उन्हें कुछ चीजें पसंद आती है, तो रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हो सकती हैं और जिसकी वजह से स्टॉक में भी गजब की बढ़त आ सकती है।
टाटा पावर शेयर।
Tata Power Share Price Target 2025: Tata Power के स्टॉक में शुक्रवार के ट्रेडिंग के दौरान उछाल देखने को मिला था। यह 8.10 रु या 1.88% की बढ़त के साथ 438.95 रुपये बंद हुआ था। टाटा पावर अपने ग्रुप ऑफ इन्वेस्टर्स को प्लांट में विजिट करवा रही है। प्लांट विजिट के दौरान यदि उन्हें कुछ चीजें पसंद आती है, तो रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हो सकती हैं और जिसकी वजह से स्टॉक में भी गजब की बढ़त आ सकती है।
ET Now Swadesh के खास शो में स्टॉक के मुवमेंट पर निवेशक कितना भरोसा करें, इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट कुणाल ने अपनी राय दी है।
Tata Power stock prediction: Tata Power stock momentum
उन्होंने कहा कि स्टॉक में गुरुवार को 200 DMA के ऊपर की क्लोजिंग है और स्टॉक का इंटरमीडिएट टॉप 422 का था, जिसके ऊपर स्टॉक ने क्लोजिंग दी। इतना ही नहीं, वीकली चार्ट देखें तो 401-402 पर स्टॉक ने मल्टीपल सपोर्ट लेकर अच्छाखासा मोमेंटम दिखाया है। चार्ट पर मल्टीपल इक्वेशन ऐसे है, जो स्टॉक के बुलिश फेवर में फिलहाल जा रहे हैं। इसलिए निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह है।
Tata Power investment advice,Tata Power stock analysis
उन्होंने कहा कि लोअर लेवल पर जो सपोर्ट फिलहाल बना है, वो 419 रुपये के भाव पर रहेगा। स्टॉक का करंट प्राइस 439 रुपये के आसपास है, तो 419 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और करंट प्राइस पर खरीदारी कर सकते हैं। टारगेट्स की बात करें तो पहला टारगेट 442 रुपये के भाव पर होगा, जो कि इसका इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस है। इस लेवल को पार कर गया तो आगे एक शानदार रैली देखने को मिलेगी, जो कि 460 रुपये के लेवल तक भी जा सकता है।
Tata Power Q2 Results 2024
टाटा पावर ने सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ (असाधारण मदों से पहले) में 51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,017 करोड़ रुपये था। इस दौरान, ऑपरेशन्स से प्राप्त राजस्व 1 फीसदी घटकर 15,247 करोड़ रुपये रह गया।
कंसोलिडेटेड EBITDA इस तिमाही के दौरान 23% बढ़कर 3,808 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि वह वित्तीय वर्ष के लिए नियोजित कैपिटल एक्सपेंडिचर के मामले में सही रास्ते पर है। इस दौरान पहले हाफ में 20,000 करोड़ रुपये में से 9,100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रम्प के इस कदम से घट जाएगी दुनिया की ग्रोथ, टैरिफ पर छिड़ी बहस, संकट में विकासशील देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited