460 रुपये तक पहुंच सकता है टाटा पावर शेयर? जानें एक्सपर्ट की क्या है राय

Tata Power Share Price Target 2025: टाटा पावर अपने ग्रुप ऑफ इन्वेस्टर्स को प्लांट में विजिट करवा रही है। प्लांट विजिट के दौरान यदि उन्हें कुछ चीजें पसंद आती है, तो रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हो सकती हैं और जिसकी वजह से स्टॉक में भी गजब की बढ़त आ सकती है।

टाटा पावर शेयर।

Tata Power Share Price Target 2025: Tata Power के स्टॉक में शुक्रवार के ट्रेडिंग के दौरान उछाल देखने को मिला था। यह 8.10 रु या 1.88% की बढ़त के साथ 438.95 रुपये बंद हुआ था। टाटा पावर अपने ग्रुप ऑफ इन्वेस्टर्स को प्लांट में विजिट करवा रही है। प्लांट विजिट के दौरान यदि उन्हें कुछ चीजें पसंद आती है, तो रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हो सकती हैं और जिसकी वजह से स्टॉक में भी गजब की बढ़त आ सकती है।

ET Now Swadesh के खास शो में स्टॉक के मुवमेंट पर निवेशक कितना भरोसा करें, इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट कुणाल ने अपनी राय दी है।

Tata Power stock prediction: Tata Power stock momentum

उन्होंने कहा कि स्टॉक में गुरुवार को 200 DMA के ऊपर की क्लोजिंग है और स्टॉक का इंटरमीडिएट टॉप 422 का था, जिसके ऊपर स्टॉक ने क्लोजिंग दी। इतना ही नहीं, वीकली चार्ट देखें तो 401-402 पर स्टॉक ने मल्टीपल सपोर्ट लेकर अच्छाखासा मोमेंटम दिखाया है। चार्ट पर मल्टीपल इक्वेशन ऐसे है, जो स्टॉक के बुलिश फेवर में फिलहाल जा रहे हैं। इसलिए निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह है।

End Of Feed