Tata Power Share: Tata Power शेयर में कितनी है कमाई की 'पावर', एक्सपर्ट ने क्यों दिया 480 का टारगेट

Tata Power Share Price Target: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने लंबी या घोटी अवधि के नजरिए से Tata Power के शेयर में निवेश की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने वतर्मान के शेयर प्राइस पर 390 का Stop Loss बताया। इसके साथ ही एकस्पर्ट ने 3 महीने की अवधि के लिए स्टॉक में 470 से 480 का Target Price बताया।

टाटा पावर शेयर प्राइस।

Tata Power Share Price Target: बाजार में गिरावट का दौर जारी है। दिवाली को देखते हुए निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश है जिनमें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके। ऐसे में ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने लंबी या घोटी अवधि के नजरिए से Tata Power के शेयर में निवेश की सलाह दी और Target Price भी बताया। कंपनी के तिमाही नतीजे को देखते हुए एक्सपर्ट ने स्टॉक में निवेशकों को कितना मुनाफा हो सकता है उसके बारे में विस्तार से बताया है...

Tata Power Share Price Target

ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा में मार्केट एक्सपर्ट ने Tata Power के स्टॉक में मौजूदा स्तर से खरीदारी की सलाह दी। एक्सपर्ट ने बताया कि 6-8 महीने के नजरिए से Tata Power में एक अच्छा रिस्क रिवॉर्ड है। पिछले कारोबार के अनुसार शेयर में अक्सर 410 से 420 के स्तर पर अक्सर डिमांड देखा गया है और वहां से स्टॉक कम से कम 470 तक स्टॉक में उछाल देखा जाता है। एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा स्तर से भी स्टॉक में सिमिलर पैटर्न देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट ने वतर्मान के शेयर प्राइस पर 390 का Stop Loss बताया। इसके साथ ही एकस्पर्ट ने 3 महीने की अवधि के लिए स्टॉक में 470 से 480 का Target Price बताया। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने बताया कि Tata Power लंबी अवधि के नजरिए से भी काफी अच्छा विकल्प है।

यहां देखें पूरा वीडियो

Tata Power Q2 Results

Tata Power ने अपने Q2 FY25 में नेट प्रॉफिट 1,093.08 करोड़ रुपये दर्ज किया है। यह पिछले क्वार्टर यानी दूसरे क्वार्टर जून तिमाही में 1,188.63 करोड़ रुपये का था। पिछले साल इसी महीने के मुताबिक, यह मुनाफा करीब 7.4 फीसदी बढ़ा है। हालांकि कंपनी के इनकम में गिरावट आई है, जो कि सालाना 0.3 फीसदी है। पिछले साल इसकी आय 15,738.03 करोड़ रुपये थी, जो इस बार घटकर 15,697.67 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कंसो EBITDA 21.2 फीसदी बढ़कर 3,744.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसका EBITDA मार्जिन सालाना 19.6 फीसदी बढ़कर 23.9 फीसदी हो गया है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed