Tata Power Share Price Target 2024: टाटा पावर पर एक्सपर्ट ने क्या दिया टारगेट, जानें कहां लगाएं स्टॉप लॉस

Tata Power Share Price Target 2024: Tata Power Share ने पिछले 1 साल में दोगुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। 182.35 रुपये पिछले 52 हफ्ते का इस शेयर का निचला स्तर रहा है वहीं, 361.85 इसका ऊपरी स्तर रहा है।

Tata Power

Tata Power Share

Tata Power Share Price Target 2024: यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट की राय आपके काम आएगी। एक्सपर्ट ने Tata Power Share में निवेश की रणनीति बताई है। Tata Power Share ने पिछले 1 साल में दोगुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। 182.35 रुपये पिछले 52 हफ्ते का इस शेयर का निचला स्तर रहा है वहीं, 361.85 इसका ऊपरी स्तर रहा है। एक्सपर्ट ने Tata Power Share में निवेश को लेकर Share Price Target और Stop-Loss भी बताया है।

Tata Power Share Price Target 2024: किस स्तर पर लगाएं स्टॉप लॉस

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने Tata Power Share को लेकर कहा,"Monthly Chart पर पिछले महीने ही हमने एक ब्रेक आउट देखा, जब स्टॉक 300 रुपये के ऊपर निकला।" उन्होंने आगे कहा,"जो ब्रेक आउट देखा गया है उसका टारगेट अगर सेट करने होंगे तो वे 410 के होंगे। Tata Power Share में खरीदारी करनी है और 319 रुपये का Stop-Loss लगाना है।" एक्सपर्ट मानस ने Tata Power Share की खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके लिए Share Price Target 410 और Stop-Loss 319 का रखा है।

Tata Power Share का कैसा रहा परफॉर्मेंस

Tata Power Share का शेयर बाजार में प्रदर्शन देखें तो फिलहाल इसमें तेजी देखी जा रही है। शेयर गुरुवार को 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 366 पर बंद हुआ। एक साल में इस शेयर ने 79.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Watch Video: यहां देखें पूरा Video

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited