Tata Power Share Price Target 2024: टाटा पावर पर एक्सपर्ट ने क्या दिया टारगेट, जानें कहां लगाएं स्टॉप लॉस

Tata Power Share Price Target 2024: Tata Power Share ने पिछले 1 साल में दोगुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। 182.35 रुपये पिछले 52 हफ्ते का इस शेयर का निचला स्तर रहा है वहीं, 361.85 इसका ऊपरी स्तर रहा है।

Tata Power Share

Tata Power Share Price Target 2024: यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट की राय आपके काम आएगी। एक्सपर्ट ने Tata Power Share में निवेश की रणनीति बताई है। Tata Power Share ने पिछले 1 साल में दोगुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। 182.35 रुपये पिछले 52 हफ्ते का इस शेयर का निचला स्तर रहा है वहीं, 361.85 इसका ऊपरी स्तर रहा है। एक्सपर्ट ने Tata Power Share में निवेश को लेकर Share Price Target और Stop-Loss भी बताया है।
संबंधित खबरें

Tata Power Share Price Target 2024: किस स्तर पर लगाएं स्टॉप लॉस
संबंधित खबरें
ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने Tata Power Share को लेकर कहा,"Monthly Chart पर पिछले महीने ही हमने एक ब्रेक आउट देखा, जब स्टॉक 300 रुपये के ऊपर निकला।" उन्होंने आगे कहा,"जो ब्रेक आउट देखा गया है उसका टारगेट अगर सेट करने होंगे तो वे 410 के होंगे। Tata Power Share में खरीदारी करनी है और 319 रुपये का Stop-Loss लगाना है।" एक्सपर्ट मानस ने Tata Power Share की खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके लिए Share Price Target 410 और Stop-Loss 319 का रखा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed