Tata Power Share Price: टाटा पावर के शेयर बेचने की सलाह, ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट घटाकर बताया 'सही कीमत' है इतनी

Tata Power Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 16 फरवरी की रिपोर्ट में टाटा पावर को 'बेचने' की सलाह दी है। जब टाटा पावर के शेयर की कीमत 379 रुपये थी, तो कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा पावर के शेयर का 'उचित मूल्य' 240 रुपये प्रति शेयर आंका था। यानी इस शेयर की सही वैल्यू 240 रु है।

टाटा पावर शेयर टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • टाटा पावर में बिकवाली की सलाह
  • ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टार्गेट
  • बताया सही कीमत है 240 रु

Tata Power Share Target Price: टाटा पावर इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटीज इंडस्ट्री में काम करती है। यह एसएंडपी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के डेटा के अनुसार कंपनी का मार्केट कैपिटल 1.22 लाख करोड़ रुपये है। यानी ये एक लार्ज कैप कंपनी है। बीते 5 दिनों में कंपनी का शेयर करीब 7.5 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 महीने में इसने 9.5 फीसदी और 2024 में अब तक 15.6 फीसदी फायदा कराया है। टाटा पावर के शेयर का बीते 6 महीनों का रिटर्न करीब 60 फीसदी और 1 साल का रिटर्न 87.23 फीसदी रहा है। 5 सालों में इसने लगभग 470 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मौजूदा स्तर 382 रु है। मगर ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा पावर लिमिटेड के शेयर के लिए टार्गेट घटाया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

Quess Corp Share: डीमर्जर की खबर से 52 हफ्तों के टॉप लेवल पर पहुंचा क्वेस कॉर्प का स्टॉक, जानिए कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

संबंधित खबरें
End Of Feed