Tata Power Dividend: 8 मई को नतीजों का ऐलान करेगी टाटा पावर, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

Tata Power Dividend: टाटा पावर ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक बुधवार 8 मई 2024 को होगी, जिसमें वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। टाटा पावर आम तौर पर अपनी तिमाही इनकम के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित करती है।

8 मई को डिविडेंड का ऐलान करेगी टाटा पावर

मुख्य बातें
  • 8 मई को नतीजे घोषित करेगी टाटा पावर
  • डिविडेंड का भी करेगी ऐलान
  • कई सालों से लगातार दे रही डिविडेंड

Tata Power Dividend: तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने की है। कई लिस्टेड कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। टाटा ग्रुप की एक और कंपनी जल्द ही अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने के लिए तैयार है। भारतीय पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा पावर ने सोमवार को बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के वित्तीय नतीजों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए अगले महीने बैठक होने वाली है।

ये भी पढ़ें -

8 मई को होगा नतीजों का ऐलान

एक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा पावर ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक बुधवार 8 मई 2024 को होगी, जिसमें वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। टाटा पावर आम तौर पर अपनी तिमाही इनकम के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित करती है।

End Of Feed