Tata Steel Dividend 2024: अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट, पेमेंट डेट तय

Tata Steel Dividend 2024: टाटा स्टील अपने निवेशकों को डिविडेंड देकर पुरस्कृत करने जा रही है। अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट भी तय कर दी है। टाटा स्टील ने पात्र शेयरधारकों के लिए डिविडेंड पेमेंट तारीख भी तय कर दी है।

Tata Steel Result, Tata Steel Dividend 2024

टाटा स्टील डिविडेंड

Tata Steel Dividend 2024: टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देकर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। टाटा कंपनी ने तिमाही नतीजों (Q4रिजल्ट FY2024) में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश की है। टाटा स्टील डिविडेंड रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट और भुगतान की तारीख भी तय कर दी गई है। डिविडेंड नकद इनाम है जो कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए देती है। यह आमतौर पर कमाई से कैश में दिया जाता है। टाटा स्टील के एक बयान के मुताबिक बोर्ड ने प्रत्येक स्टॉक पर 360 प्रतिशत का डिविडेंड भुगतान को मंजूरी दी है। डिविडेंड की गणना हमेशा प्रत्येक स्टॉक के अंकित मूल्य पर की जाती है और भुगतान किया जाता है। टाटा स्टील के प्रत्येक स्टॉक का वर्तमान अंकित मूल्य 1 रुपया है। इस हिसाब से 360 प्रतिशत डिविडेंड 3.60 रुपये प्रति शेयर होता है। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक साधारण (इक्विटी) शेयर पर 3.60 रुपये (360%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है।

टाटा स्टील डिविडेंड 2024 रिकॉर्ड डेट

टाटा स्टील बोर्ड ने अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट भी तय कर दी है। टाटा स्टील डिविडेंड 2024 रिकॉर्ड डेट 21 जून है। एक बयान के मुताबिक बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार सदस्यों को निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 21 जून 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

टाटा स्टील डिविडेंड एक्स-डेट 2024

बीएसई वेबसाइट के मुताबिक टाटा स्टील के शेयर 21 जून को 3.60 रुपये के डिविडेंड पर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। उल्लेखनीय है कि सभी कॉरपोरेट कार्रवाइयों के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन है, क्योंकि सभी इंस्ट्रूमेंट्स को टी+1 सेटलमेंट साइकिल में ले जाया जाता है।

टाटा स्टील डिविडेंड 2024 पेमेंट तारीख

टाटा स्टील ने पात्र शेयरधारकों के लिए डिविडेंड पेमेंट तारीख भी तय कर दी है। टाटा स्टील का डिविडेंड 19 जुलाई से भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान, स्रोत पर लागू टैक्स की कटौती के अधीन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 से किया जाएगा।

टाटा स्टील डिविडेंड हिस्ट्री

टाटा स्टील डिविडेंड यील्ड 2 प्रतिशत से अधिक है। टाटा स्टील एक लार्जकैप स्टॉक है और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स का एक घटक है। बीएसई वेबसाइट के मुताबिक टाटा स्टील ने 2023 में अपने शेयरधारकों को प्रत्येक स्टॉक पर 3.60 रुपये का डिविडेंड वितरित किया। 2022 में टाटा ग्रुप की कंपनी ने स्टॉक विभाजन से ठीक पहले प्रत्येक स्टॉक पर 51 रुपये का डिविडेंड दिया था। टाटा स्टील ने अपने इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य को 10:1 (10 के लिए 1) के अनुपात में विभाजित किया था। इससे पहले 2021 और 2020 में टाटा स्टील ने क्रमशः प्रत्येक स्टॉक पर 25 रुपये और 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। 31 मई को टाटा स्टील के शेयर बीएसई पर हरे निशान में 167.15 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 2,08,660.74 करोड़ रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited