Tata Steel Dividend 2024: अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट, पेमेंट डेट तय

Tata Steel Dividend 2024: टाटा स्टील अपने निवेशकों को डिविडेंड देकर पुरस्कृत करने जा रही है। अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट भी तय कर दी है। टाटा स्टील ने पात्र शेयरधारकों के लिए डिविडेंड पेमेंट तारीख भी तय कर दी है।

टाटा स्टील डिविडेंड

Tata Steel Dividend 2024: टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देकर पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। टाटा कंपनी ने तिमाही नतीजों (Q4रिजल्ट FY2024) में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश की है। टाटा स्टील डिविडेंड रिकॉर्ड डेट, एक्स-डेट और भुगतान की तारीख भी तय कर दी गई है। डिविडेंड नकद इनाम है जो कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए देती है। यह आमतौर पर कमाई से कैश में दिया जाता है। टाटा स्टील के एक बयान के मुताबिक बोर्ड ने प्रत्येक स्टॉक पर 360 प्रतिशत का डिविडेंड भुगतान को मंजूरी दी है। डिविडेंड की गणना हमेशा प्रत्येक स्टॉक के अंकित मूल्य पर की जाती है और भुगतान किया जाता है। टाटा स्टील के प्रत्येक स्टॉक का वर्तमान अंकित मूल्य 1 रुपया है। इस हिसाब से 360 प्रतिशत डिविडेंड 3.60 रुपये प्रति शेयर होता है। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक साधारण (इक्विटी) शेयर पर 3.60 रुपये (360%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है।

टाटा स्टील डिविडेंड 2024 रिकॉर्ड डेट

टाटा स्टील बोर्ड ने अगले डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट भी तय कर दी है। टाटा स्टील डिविडेंड 2024 रिकॉर्ड डेट 21 जून है। एक बयान के मुताबिक बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार सदस्यों को निर्धारित करने के लिए शुक्रवार, 21 जून 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

टाटा स्टील डिविडेंड एक्स-डेट 2024

बीएसई वेबसाइट के मुताबिक टाटा स्टील के शेयर 21 जून को 3.60 रुपये के डिविडेंड पर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। उल्लेखनीय है कि सभी कॉरपोरेट कार्रवाइयों के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन है, क्योंकि सभी इंस्ट्रूमेंट्स को टी+1 सेटलमेंट साइकिल में ले जाया जाता है।

End Of Feed