टाटा स्टील के साथ इस कंपनी के विलय को मिली मंजूरी, जानें कंपनी का प्लान
Tata Group: टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लि. के टाटा स्टील लि. के साथ विलय को मंजूरी मिल चुकी है। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने मंजूरी दे दी है।
टाटा स्टील अपने साथ 6 अन्य सब्सिडियरी का विलय भी करेगी।
Tata Group: टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लि. के टाटा स्टील लि. के साथ विलय को मंजूरी मिल चुकी है। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने मंजूरी दे दी है। टाटा स्टील अपने साथ 6 अन्य सब्सिडियरी का विलय भी करेगी। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एनसीएलटी की कटक पीठ ने 18 अक्टूबर को विलय को मंजूरी दी है। इससे पहले टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) टी वी नरेंद्रन ने कहा कि सब्सिडियरी कंपनियों का टाटा स्टील में विलय चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है।
किस कंपनी में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा स्टील
इधर, टाटा स्टील ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. की इकाई टीपी वर्धमान सूर्या लि. (टीपीवीएसएल) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। टाटा स्टील लि. ने अपने बयान में कहा कि वह टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) से 379 मेगावाट क्लीन एनर्जी भी खरीदेगी।
कंपनी का क्या है कहना
टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) टी वी नरेंद्रन ने कहा, ''टाटा पावर रिन्यूएबल के साथ हमारी भागीदारी 2045 तक शून्य कॉर्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के अनुरूप है। हम स्वच्छ और हरित ऊर्जा समाधानों की ओर बदलाव को लेकर प्रतिबद्ध हैं।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited