Tata Steel: 64% घटा टाटा स्टील का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी गिरावट, गुरुवार को शेयर पर दिखेगा असर !

Tata Steel Q4 Financial Results: प्रॉफिट में भारी गिरावट के बावजूद टाटा स्टील ने बुधवार को ऐलान किया कि इसके बोर्ड ने प्रत्येक शेयर पर 3.60 रु का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

टाटा स्टील का प्रॉफिट घटा

मुख्य बातें
  • Tata Steel का प्रॉफिट घटा
  • रेवेन्यू में भी गिरावट
  • कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
Tata Steel Q4 Financial Results: टाटा स्टील (Tata Steel) ने 29 मई को चौथी तिमाही (मार्च तिमाही) के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए। तिमाही के दौरान इसके प्रॉफिट मे 64 प्रतिशत की गिरावट आई और टाटा स्टील को 611.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर प्रदर्शन और स्टील की कम प्राप्ति के कारण टाटा स्टील का मुनाफा घटा। बता दें कि कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,704.86 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। प्रॉफिट में भारी गिरावट के बीच गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर पर नजर रहेगी। बुधवार को इसका शेयर BSE पर 0.65 रु या 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 174.20 रु पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें -

कितना घटा रेवेन्यू

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने कहा है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू 6.7 प्रतिशत घटकर 58,687.3 करोड़ रुपये रह गया, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 62,961.5 करोड़ रुपये था।
End Of Feed