TATA Steel Q2 Results: दूसरी तिमाही में कैसा रहा टाटा स्टील का बिजनेस, जिंदल स्टील एंड पावर ने कमाया मुनाफा

TATA Steel Q2 Results: समीक्षाधीन अवधि में टाटा स्टील की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।

tata Steel Share

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील।

TATA Steel Q2 Results FY 2024-25: टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 758.84 करोड़ रुपये रहा है। खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।

जिंदल स्टील एंड पावर

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत गिरकर 860 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,390 करोड़ रुपये रहा था। जेएसपीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय इस साल सितंबर तिमाही में घटकर 13,025 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,128 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का इस्पात उत्पादन बढ़कर 19.7 लाख टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19 लाख टन था। कंपनी की बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 18.9 लाख टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20.1 लाख टन थी। कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर तक उसका शुद्ध कर्ज 12,464 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही के लिए कुल पूंजीगत व्यय 2,642 करोड़ रुपये था। इसका एक बड़ा हिस्सा अंगुल में विस्तार परियोजनाओं पर खर्च किया गया।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited