Tata Steel Share Price Strategy: यूके में टाटा स्टील में होगी हड़ताल! शेयर पर क्या होगा असर, जानें मार्केट गुरू Gaurang Shah की सलाह

Tata Steel Share Price Strategy: कई बार कंपनी को लेकर आई खबर पर उसके शेयर पर असर पड़ता है। क्योंकि टाटा स्टील के यूके प्लांट में हड़ताल की खबर आई है। ऐसे में टाटा स्टील के शेयर पर इस न्यूज का क्या असर पड़ सकता है। इसको लेकर मार्केट एक्सपर्ट Gaurang Shah ने स्ट्रैटजी बताई है। उन्होंने इस पर क्या कहा हम यहां उसके बारे में बता रहे हैं।

Tata steel strike Tata Steel Share Price Live, Tata Steel Stock Price Live, Tata Steel Stock, Tata Steel Share

टाटा स्टील

मुख्य बातें
  • टाटा स्टील के शेयर पर एक्सपर्ट की राय
  • टाटा स्टील के फैक्टरी के कर्मचारी की हड़ताल की तैयारी
  • फैक्टरी के कर्मचारी करीब 40 साल बाद हड़ताल करने जा रहे

Tata Steel Share Price Strategy: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Gaurang Shah ने Tata Steel पर अपनी निवेश की स्ट्रेटजी बताई है। NSE पर टाटा स्टील के शेयर सोमवार को कारोबारी दिन के दौरान 1.19% की गिरावट के साथ 177.80 रुपये पर बंद हुए थे। मार्केट एक्सपर्ट Gaurang Shah ने Tata Steel पर अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में टाटा स्टील के शेयरों को हमने 120- 130 के लगातार ऊपर वाले लेवल पर हमने देखा है।

Gaurang Shah ने Tata Steel पर क्या कहा

एक्सपर्ट ने कहा कि जुलाई के महीने में यूके के प्लांट में जो हड़ताल होने जा रही है। उससे टाटा स्टील को ज्यादा असर पड़ने की संभावना हमें कम लग रही है। एक्सपर्ट ने आगे कहा कि औपचारिक स्तर पर मेरे ख्याल से टाटा स्टील के मैनेजमेंट ने यूके के जो भी एंप्लॉई रिलेटेड लेबर रिलेटेड लॉज कानून या फिर एजेंसीज है उनको दायरे में रखकर ही ऐसा कुछ निर्णय लिया होगा। ऐसा में एक्सपर्ट ये अनुमान लेकर चल रहे हैं कि स्ट्राइक को लेकर अभी कुछ समय बाकी है शायद हम अनुमान लगा सकते हैं कि कोई बीच का रास्ता निकल आए, जिससे यह हड़ताल होने की संभावना है टल सकती है। इसलिए टाटा स्टील के ऊपर एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है।

फैक्टरी के कर्मचारी हड़ताल का क्या है मामला

टाटा स्टील बिजनेस से जुड़ी एक फैक्टरी के कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में है। कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। टाटा स्टील की इस फैक्टरी के कर्मचारी करीब 40 साल बाद हड़ताल करने जा रहे हैं। यूनियन के सदस्यों ने पहले ही इस सप्ताह की शुरुआत में नियमानुसार काम करना और ओवरटाइम प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था। यूनाइट द यूनियन ने एक बयान में कहा, ''टाटा के पोर्ट टैलबोट और लानवर्न में स्थित लगभग 1,500 कर्मचारी कंपनी की 2,800 नौकरियों में कटौती और इसके ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।

Tata Steel Share Price History

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक,Tata Steel का स्टॉक पिछले 1 महीने में 1.83 प्रतिशत बढ़ा है। इस कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 17.14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 33.33 और पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 266.10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 184.60 रुपये और इस कंपनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 108.15 रुपये है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited