होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tata Steel Share: टाटा स्टील शेयर ₹150 तक जाएगा या CLSA की चेतावनी सच होगी?

Tata Steel share price: Tata Steel के शेयरों में ₹135 के ऊपर बंद होने पर ₹150 तक तेजी संभव है। हालांकि, CLSA ने स्टॉक को HOLD की रेटिंग दी है और यूरोपीय कारोबार को लेकर चिंता जताई है। Tata Steel ने पिछले 5 सालों में 190% मल्टीबैगर रिटर्न दिया, लेकिन हाल के महीनों में इसमें 30% तक गिरावट आई है।

Tata Steel Share Price Target 2025Tata Steel Share Price Target 2025Tata Steel Share Price Target 2025

टाटा स्टील पर फोकस

Tata Steel share price Target: टाटा स्टील के शेयरों में हाल ही में गिरावट के बाद बाजार विशेषज्ञ ध्वनि पटेल का मानना है कि इसमें ₹150 तक की रिकवरी देखने को मिल सकती है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Tata Steel को HOLD की रेटिंग दी है, लेकिन कंपनी की यूरोपियन बिजनेस को लेकर चिंता भी जताई है।

CLSA की रिपोर्ट: घरेलू बाजार में सुधार, लेकिन यूरोप में चुनौतियां

CLSA ने Q3 परिणामों के बाद Tata Steel के स्टॉक को अंडरपरफॉर्म से HOLD में अपग्रेड किया है। हालांकि, यूरोप में बिजनेस चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

घरेलू कारोबार के लिए Q4 में सुधार की संभावना जताई गई है। लोअर कॉस्ट और एफिशिएंसी गेन से मुनाफे में इजाफा हुआ। कंपनी के शेयर हाल ही में 185.60 के उच्च स्तर से गिरकर 131 रुपये पर बंद हुए।

End Of Feed