Tata Steel share price target: इस लार्जकैप टाटा स्टॉक पर नूरेश मेरानी बुलिश, जानें कितना दिया टारगेट

Tata Steel Share Price Target, Tata Stock To Buy:टाटा स्टील के शेयर जल्द ही 175 रुपये का स्तर दिखा सकते हैं। गुरुवार की क्लोजिंग के मुताबिक टाटा स्टील फिलहाल एनएसई पर 157 रुपये पर कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा, स्टॉप लॉस 153 रुपये होना चाहिए।

tata steel share price target
Tata Steel Share Price Target, Tata Stock To Buy: तकनीकी विश्लेषक और ईटी नाउ पैनलिस्ट ने टाटा स्टील के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। सोमवार के लिए अपनी स्टॉक रणनीति साझा करते हुए उन्होंने कहा कि छोटी अवधि में टाटा स्टील के शेयरों में 11 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। नूरेश मेरानी ने कहा कि मेटल सेक्टर में मजबूती दिख रही है और अन्य शेयरों में टाटा स्टील के शेयर आगे रहेंगे।

टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट

नूरेश मेरानी के मुताबिक, टाटा स्टील के शेयर जल्द ही 175 रुपये का स्तर दिखा सकते हैं। गुरुवार की क्लोजिंग के मुताबिक टाटा स्टील फिलहाल एनएसई पर 157 रुपये पर कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा, स्टॉप लॉस 153 रुपये होना चाहिए।

टाटा स्टील शेयर प्राइस इतिहास

टाटा स्टील एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स का एक घटक है। कंपनी लोहा और इस्पात उद्योग में लगी हुई है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, टाटा स्टील के शेयर सिर्फ एक हफ्ते में करीब 12 फीसदी चढ़ गए हैं. पिछले तीन महीनों में स्टॉक में 21 फीसदी और एक साल में 49 फीसदी की तेजी आई है। पिछले तीन वर्षों में टाटा स्टील के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक यानी 145 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दोगुना कर दिया है। 10 वर्षों में, टाटा समूह की कंपनी के शेयर 350 प्रतिशत बढ़ गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप निवेशकों को धन लाभ हुआ है।
End Of Feed