TATA Steel Share Price Target: कितनी मारेगा उछाल? जानें टाटा के इस स्टॉक में कितना बनेगा पैसा

Tata Steel Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा स्टील पर अपनी राय देते हुए कहा कि मेटल स्पेस में टाटा स्टील अंडरपरफॉर्मर रहा है। अगर टेक्निकल स्ट्रक्चर देखें तो वो भी डाउन ट्रेंड में है। इसके अलावा शेयर में लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बना हुआ है। टाटा स्टील का लॉन्ग टर्म सपोर्ट डाउन साइड पर 135-136 के आसपास है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील।

Tata Steel Share Price Target: शुक्रवार को रही शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच मेटल सेक्टर की कंपनियों में भी उछाल दर्ज किया गया। शुक्रवार को Nifty Metal Index 1.48 फीसदी चढ़कर 8,846.20 अंक पर रहा। ET NOW Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट कुणाल शाह ने मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Steel पर निवेशकों को अपनी राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस दिया है।

यहां देखें पूरा वीडियो

Tata Steel पर एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट ने मेटल सेक्टर की कंपनी टाटा स्टील पर अपनी राय देते हुए कहा कि मेटल स्पेस में टाटा स्टील अंडरपरफॉर्मर रहा है। अगर टेक्निकल स्ट्रक्चर देखें तो वो भी डाउन ट्रेंड में है। इसके अलावा शेयर में लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बना हुआ है। एक्सपर्ट के मुताबिक टाटा स्टील का लॉन्ग टर्म सपोर्ट डाउन साइड पर 135-136 के आसपास है।

Tata Steel Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर पर 135 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ HOLD की राय दी है। कुणाल शाह ने कहा कि अगर कोई पुल बैक आता है तो शेयर 146-147 के लेवल तक जा सकता है और अगर उसके ऊपर जाता है तो शेयर 155 रुपये के लेवल तक भी जा सकता है।

End Of Feed