Tata Steel Target: 2024 में टाटा स्टील ने दिया झटका ! 2025 में फायदा कराएगा या नहीं? शेयर खरीदने से पहले जानिए

Tata Steel Share Price Target: भारत में स्टील की मांग लगातार बढ़ रही है और 2025 में भी इसके मजबूत बने रहने का अनुमान है, लेकिन स्टील कंपनियां वैश्विक मोर्चे पर संघर्ष कर रही हैं क्योंकि चीन की आक्रामक कीमतों के कारण वैश्विक स्टील सेक्टर पर मुनाफा कमाने का दबाव है।

टाटा स्टील पर लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • टाटा स्टील पर लगाएं दांव
  • 190 रु का है टारगेट
  • 2025 में देगा अच्छा रिटर्न

Tata Steel Share Price Target: पिछले एक साल में टाटा स्टील के शेयर ने अपने निवेशकों को निराश किया है। टाटा स्टील का शेयर 2024 में लगभग फ्लैट रहा और इसने बेंचमार्क निफ्टी 50 से काफी कमजोर प्रदर्शन किया। टाटा स्टील के शेयर में 18 जून, 2024 को 184.60 का हाई लेवल छूने के बाद से 25 फीसदी की गिरावट आई। NSE पर 138.33 रुपये के मौजूदा प्राइस पर, टाटा स्टील का शेयर 2024 के हाई लेवल से 46.27 रुपये या 25 प्रतिशत नीचे है। आगे ये शेयर कैसा परफॉर्म कर सकता है, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

आयात में अचानक वृद्धि

भारत में स्टील की मांग लगातार बढ़ रही है और 2025 में भी इसके मजबूत बने रहने का अनुमान है, लेकिन स्टील कंपनियां वैश्विक मोर्चे पर संघर्ष कर रही हैं क्योंकि चीन की आक्रामक कीमतों के कारण वैश्विक स्टील सेक्टर पर मुनाफा कमाने का दबाव है।

End Of Feed