Tata Steel Share: 8 महीने के Low पर आया टाटा स्टील का शेयर, स्टील प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर लगी 25% ड्यूटी, आगे क्या होगा, एक्सपर्ट से जानिए
Tata Steel Share Price Target 2025: टाटा स्टील भारत की एक प्रमुख स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है। मंगलवार 3 दिसंबर को दोपहर करीब पौने दो बजे BSE पर टाटा स्टील का शेयर 146.90 रु पर है।
टाटा स्टील पर फोकस
- टाटा स्टील पर फोकस
- 8 महीने के लो पर आया
- 137 रुपये के आसपास है सपोर्ट
Tata Steel Share Price Target 2025: टाटा स्टील का शेयर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल स्टील मिनिस्ट्री ने स्टील प्रोडक्ट्स के आयात पर 25 प्रतिशत सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। इससे टाटा स्टील भी प्रभावित होगी। इस समय टाटा स्टील के शेयर आठ महीने के निचले स्तर पर हैं। इस साल 18 जून को 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे भाव 184.60 रुपये से शेयर में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। आगे शेयर में क्या रणनीति होनी चाहिए, जानते हैं एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -
प्रमुख स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
टाटा स्टील भारत की एक प्रमुख स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है। मंगलवार 3 दिसंबर को दोपहर करीब पौने दो बजे BSE पर टाटा स्टील का शेयर 146.90 रु पर है।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें
ET NOW के पैनलिस्ट और एंजेल वन के एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि टाटा स्टील के शेयर इस समय एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन के पास ट्रेड कर रहे हैं। चीन से कुछ खबरें आने के बाद मेटल स्टॉक फोकस में होंगे।
उनके मुताबिक टाटा स्टील के लिए सपोर्ट 137 रुपये के आसपास है जो 50-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के साथ मेल खाता है। टाटा स्टील के लिए आउटलुक पॉजिटिव है। ऊपर की तरफ शेयर के लिए 161-163 रुपये के आसपास एक अड़चन है।
उन्होंने सलाह दी है कि टाटा स्टील के शेयर 161-163 रुपये के जोन में पहुँचने के बाद पोर्टफोलियो पर फिर से विचार करें।
यहां देखें वीडियो
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited