TATA Stock: Tata Motors, Steel या TATA Power? किसमें होगी ज्यादा कमाई?

Stocks to BUY: टाटा मोटर्स की बात करें तो यह अपने सपोर्ट जोन पर ही है। आने वाले दिनों में अगर ये स्टॉक 825 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो इसमें एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक 910 रुपये के आस पास तक जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि टाटा मोटर्स की बात करें तो यह अपने सपोर्ट जोन पर ही है।

Tata Motors vs Tata Steel

टाटा ग्रुप स्टॉक्स पिक्स।

Stocks to BUY: ET NOW SWADESH के एक खास कार्यक्रम में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा ग्रुप के अलग अलग स्टॉक्स पर अपनी राय दी है। दिग्गज एक्सपर्ट ने बताया कि ऑटो सेक्टर अपने सपोर्ट के पास आ चुका है। डेली चार्ट में 200 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज का सपोर्ट लेकर यहाँ पर रिवर्सल की उम्मीद की जा सकती है। RSI भी काफी ज्यादा ओवरसोल्ड हो चुका है। यहां पर रिवर्सल का पैटर्न बनता दिख रहा है।

Tata Motors पर एक्सपर्ट की राय

उन्होंने आगे कहा कि टाटा मोटर्स की बात करें तो यह अपने सपोर्ट जोन पर ही है। आने वाले दिनों में अगर ये स्टॉक 825 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो इसमें एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक 910 रुपये के आस पास तक जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि टाटा मोटर्स की बात करें तो यह अपने सपोर्ट जोन पर ही है। आने वाले दिनों में अगर ये स्टॉक 825 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो इसमें एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक 910 रुपये के आस पास तक जा सकता है।

Tata Power Share Price Target 2025

ET NOW SWADESH के पैनेलिस्ट ने बताया टाटा पावर के स्टॉक में 410 से 430 के ज़ोन में अच्छा डिमांड ज़ोन देखने को मिलता है। इस स्टॉक का सपोर्ट 400 रुपये पर है और 390 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। अगर यहां से टाटा पावर का स्टॉक वापस उछलता है तो 470-480 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

Tata Steel Share Price Target 2025

दिग्गज एक्सपर्ट ने बताया कि टाटा स्टील में काफी दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इसका स्ट्रक्चर भी नेगटिव दिखा रहा है। इस स्टॉक का मज़बूत सपोर्ट 142 रुपये पर है। इसी पॉइंट पर पहले भी डिमांड देखने को मिली थी और यहां से पुल बैक भी देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक को 142 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं। अगर पुलबैक देखें को मिलता है तो ये स्टॉक 157 से 160 के लेवल्स पर जा सकता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited