होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tata Group Stock: टाटा के इस स्टॉक ने 2 महीनों में निवेशकों को बनाया गरीब, 30 फीसदी गिरा शेयर प्राइस

Tata Group Stock:अगर हम कोविड के बाद करीब चार सालों में टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment Share Price) के चार्ट को देखें तो इसके शेयर 25 मार्च, 2020 को 591.55 रुपये तक पहुंच गए थे। इसके बाद लगभग 4 वर्षों में यह 9,756.85 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे निवेशक अमीर बन गए। यानी निवेशकों को भारी भरकम 1,549.37 प्रतिशत या लगभग 16 गुना लाभ मिला था। लेकिन पिछले दो महीने में टाटा ग्रुप के शेयरों में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई है

tata investment Share Pricetata investment Share Pricetata investment Share Price
tata investment Share Price

Tata Group Stock: यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उत्सुक रहते हैं और सोचते हैं कि यहां भर-भर कर पैसा है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल टाटा समूह के शेयरों में 29.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। यदि आपने टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में 9756.85 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर यदि 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो आपके पास केवल 70,470 रुपये ही बचते, जो शुरुआती निवेश पर 29,530 रुपये का भारी नुकसान है।

Tata Investment Share Price: चार साल में कैसा रहा टाटा समूह का स्टॉक

अगर हम कोविड के बाद करीब चार सालों में टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment Share Price) के चार्ट को देखें तो इसके शेयर 25 मार्च, 2020 को 591.55 रुपये तक पहुंच गए थे। इसके बाद लगभग 4 वर्षों में यह 9,756.85 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे निवेशक अमीर बन गए। यानी निवेशकों को भारी भरकम 1,549.37 प्रतिशत या लगभग 16 गुना लाभ मिला था। लेकिन पिछले दो महीने में टाटा ग्रुप के शेयरों में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई है।

Tata Group Stock: निवेशकों को कितना हुआ नुकसान

पिछले लगभग दो महीने में टाटा समूह के शेयरों में 29.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। 7 मार्च 2024 को टाटा निवेश स्टॉक मूल्य 9,756 रुपये पर था, जो अब दो महीने बाद घटकर 6,770 रुपये पर आ गया है। यानी निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। नुकसार को कम करने और इसकी भरपाई के साथ 1,00,000 रुपये के अपने शुरुआती निवेश पर लौटने के लिए टाटा इंवेस्टमेंट स्टॉक को अपनी कम की गई निवेश राशि पर 41.90 प्रतिशत के भारी रिटर्न की आवश्यकता होगी।

End Of Feed