TATA TECH IPO: शेयर एलॉटमेंट के बाद अब टाटा टेक की लिस्टिंग का इंतजार, GMP दे रहा 82% मुनाफे का संकेत

Tata Technologies Listing Date: टाटा टेक का ग्रे-मार्केट प्रीमियम बहुत दमदार है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम 410 रु पर चल रहा है, जो इसके आईपीओ प्राइस यानी 500 रु से करीब 82 फीसदी अधिक है।

टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग डेट

मुख्य बातें
  • टाटा टेक की गुरुवार को हो सकती है लिस्टिंग
  • 80-82 फीसदी चल रहा जीएमपी
  • 500 रु तय हुआ फाइनल प्राइस
Tata Technologies Listing Date: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) एक वैश्विक इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआर एंड डी) कंपनी है। कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) के बाद शेयरों का आवंटन कर दिया है। जिन लोगों को शेयर नहीं मिले हैं, उनके खाते में पैसा आ जाएगा। यह 19 वर्षों में टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ है।
संबंधित खबरें
टाटा टेक का आईपीओ का काफी अच्छा रहा। अब लोगों को शेयर एलॉटमेंट के बाद इसकी लिस्टिंग का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार 30 नवंबर को कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed