TATA TECH IPO: टाटा टेक का IPO 2 घंटों में हुआ 2.3 गुना सब्सक्राइब, 351 रु पर पहुंचा GMP, ये लोग कर सकेंगे 3 कैटेगरी में अप्लाई

TATA TECH IPO GMP: टाटा टेक के आईपीओ में कुल 5 कैटेगरियों के तहत आवेदन किया जा सकता है। इनमें कैटेगरी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI), रिटेल निवेशक, टाटा मोटर्स के शेयरधारक और कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं।

टाटा टेक आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • टाटा टेक का आईपीओ खुला
  • 24 नवंबर तक निवेश का मौका
  • शानदार चल रहा जीएमपी
TATA TECH IPO GMP: आज बुधवार से टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPO) का खुल गया है। टाटा टेक का IPO खुलने के 2 घंटों में ही 2.3 गुना सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों ने 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 10.56 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर दिया है।
संबंधित खबरें
इस आईपीओ का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। ये आईपीओ 21 नवंबर से प्री-अप्लाई मोड के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था। साथ ही एंकर निवेशकों के लिए भी यह पब्लिक इश्यू 21 नवंबर को ही खुल गया था। मगर खुदरा निवेशक आज से इस आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed