TATA TECH IPO: 337 रु पर पहुंचा टाटा टेक्नोलॉजीज का ग्रे-मार्केट प्रीमियम, IPO खुलने से पहले ही तहलका

Tata Technologies IPO GMP: टाटा टेक का जीएमपी आईपीओ खुलले से पहले ही काफी अधिक है। कल ये 298 रु पर था, जबकि आज ये 337 रु पर पहुंच गया है।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • 22 नवंबर को खुलेगा टाटा टेक का आईपीओ
  • 337 रु पर है जीएमपी
  • 24 नवंबर तक होगा निवेश का मौका

Tata Technologies IPO GMP: 2 दशक बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी का आईपीओ (IPO) आ रहा है। 2004 में टीसीएस (TCS) के बाद अब 2023 में टाटा ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ खुलने वाला है। टाटा टेक्नोलॉजीज का पब्लिक इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 21 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।

जीएमपी में बढ़ोतरी

टाटा टेक का जीएमपी (GMP) यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) आईपीओ खुलले से पहले ही काफी अधिक है। कल ये 298 रु पर था, जबकि आज ये 337 रु पर पहुंच गया है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा टेक का जीएमपी 330 रु से 337 रु तक पहुंच गया है।

हालाँकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि जीएमपी केवल एक संकेतक है कि कंपनी का शेयर कितने प्रीमियम पर चल रहा है और कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। मगर इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है।

End Of Feed