TATA TECH IPO: खुल गया टाटा टेक का IPO, कर सकते हैं प्री-अप्लाई, ग्रे-मार्केट में 70% हुआ प्रीमियम

Tata Technologies IPO Pre-Apply: एंकर निवेशकों के लिए भी टाटा टेक का आईपीओ मंगलवार से खुल गया है। वैसे ये आईपीओ 22 नवंबर बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा। ये करीब 20 वर्षों के बाद टाटा ग्रुप की तरफ से लाया गया पहला आईपीओ है।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ में प्री-अप्लाई करें

मुख्य बातें
  • खुल गया टाटा टेक का आईपीओ
  • एंकर निवेशकों के लिए भी खुला पब्लिक इश्यू
  • 70% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

Tata Technologies IPO Pre-Apply: टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPO) का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। इसका आईपीओ आज 21 नवंबर से प्री-अप्लाई मोड के तहत सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए प्री-अप्लाई मोड का मतलब ये है कि आप ऑफर के पहले दिन आवेदन करने की प्रॉसेस के लाइव होने से पहले ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई ब्रोकिंग फर्म ऐप पर ये सुविधा मिलती है।

संबंधित खबरें

ऐप पर आपको टाटा टेक के आईपीओ पर प्री-अप्लाई ऑप्शन दिखेगा, जहां आप क्लिक करके आगे की प्रॉसेस कंप्लीट कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed