होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Tata Tech IPO: टाटा टेक आईपीओ दूसरे दिन तक 14.85 गुना हुआ सब्सक्राइब, 475-500 रुपये प्राइसबैंड

TATA Tech IPO Update: आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

TATA TECH IPOTATA TECH IPOTATA TECH IPO

टाटा टेक आईपीओ

TATA Tech IPO Update:टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। दूसरे दिन तक आईपीओ 14.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पिछले दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इसके पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ साल 2004 में आया था। बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुलने के चंद मिनटों में ही सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा।

रिटेल निवेशकों का रिस्पांस

आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों के तरह से 31.03 गुना बोलियां लगाई गई हैं जबकि रिटेल निवेशकों के तरह 11.19 गुना बोलियां लगाई गई हैं।

आवेदन करें या नहीं

आईपीओ वॉच के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पहले से ही ग्रे मार्केट में 70-72% प्रीमियम पर पहुंच गए थे। पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 475-500 रु है। मगर ये ग्रे मार्केट में 351 रु के प्रीमियम पर था।इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दी है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

End Of Feed