Tata Tech IPO: टाटा टेक आईपीओ दूसरे दिन तक 14.85 गुना हुआ सब्सक्राइब, 475-500 रुपये प्राइसबैंड
TATA Tech IPO Update: आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।



टाटा टेक आईपीओ
TATA Tech IPO Update:टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। दूसरे दिन तक आईपीओ 14.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। पिछले दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इसके पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ साल 2004 में आया था। बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुलने के चंद मिनटों में ही सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा।
रिटेल निवेशकों का रिस्पांस
आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों के तरह से 31.03 गुना बोलियां लगाई गई हैं जबकि रिटेल निवेशकों के तरह 11.19 गुना बोलियां लगाई गई हैं।
आवेदन करें या नहीं
आईपीओ वॉच के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर पहले से ही ग्रे मार्केट में 70-72% प्रीमियम पर पहुंच गए थे। पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 475-500 रु है। मगर ये ग्रे मार्केट में 351 रु के प्रीमियम पर था।इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने आईपीओ में आवेदन करने की सलाह दी है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को ब्रोकिंग फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
US-China Deal: चीन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अमेरिकियों को राहत, पैकेज पर खरीदारी में मिलेगी छूट, टैरिफ में कटौती का असर
Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी चमकी, जानें अपने शहर के रेट
GRSE Share Price: शानदार तिमाही नतीजों से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर बना तूफान, 16% से ज्यादा उछला
Raymond Share: क्यों 64% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर? घबराइए मत ! ये है वजह
WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
कनाडा की विदेश मंत्री बनने वाली पहली हिंदू महिला हैं अनीता आनंद, कई अहम पदों पर दे चुकी हैं सेवा
मां निर्मल कपूर की मृत्यु के 13वें दिन बोनी कपूर ने बयां किया दिल का दर्द, बोले 'वो आवाज से बता देती थीं...'
भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?
'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते आगे बढ़ी 'किंगडम' की रिलीज डेट, अब इस दिन दस्तक देगी विजय देवरकोंडा की मूवी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited