Tata Tech Listing: Tata Tech, गांधार ऑयल का कमाल, फेडबैंक फाइनेंशियल ने किया निराश, जानें पहले दिन कितना मिला रिटर्न

Tata Tech, Gandhar Oil & FedBank Financial: गुरुवार को टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधारी ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर लिस्ट हुए। इनमें टाटा टेक की लिस्टिंग सबसे शानदार हुई।

टाटा टेक, गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल

मुख्य बातें
  • टाटा टेक का शेयर 1200 रु पर हुआ लिस्ट
  • गांधार ऑयल की लिस्टिंग भी हुई शानदार
  • फेडबैंक फाइनेंशियल ने किया निराश

Tata Tech, Gandhar Oil & FedBank Financial: गुरुवार को तीन कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुईं। इनमें टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), गांधारी ऑयल (Gandhar Oil) और फेडबैंक फाइनेंशियल (Fedbank Financial) शामिल हैं। टाटा टेक और गांधारी ऑयल ने निवेशकों को पहले ही दिन जबरदस्त फायदा कराया। हालांकि फेडबैंक का शेयर आईपीओ प्राइस से कम पर लिस्ट हुआ।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा टेक के आईपीओ में फाइनल प्राइस 500 रु तय किया गया, जबकि कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1200 रु या 140 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। शुरू में ही यह 1400 रु (आईपीओ प्राइस से 180 फीसदी ऊपर) तक गया। आखिर में ये आईपीओ प्राइस से 814.25 रु या 162.85 फीसदी की मजबूती के साथ 1314.25 रु पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें
End Of Feed