आईपीओ आने से पहले ही Tata Technologies ने जगाई कमाई की उम्मीद, जानें कितने पर है GMP

Tata Technologies GMP: करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लाने जा रहा है। टाटा ग्रुप को मार्केट रेगुलेटर सेबी से टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लॉन्च के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

टाटा टेक का आ रहा आईपीओ

मुख्य बातें
  • टाटा टेक्नोलॉजीज लाएगी आईपीओ
  • इश्यू से मुनाफे की उम्मीद
  • 100 रु दिख रहा है जीएमपी

Tata Technologies GMP: करीब दो दशक बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) अपनी किसी कंपनी का आईपीओ (IPO) लाने जा रहा है। टाटा ग्रुप को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) आईपीओ लॉन्च के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी तक टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयरों की कीमत और इश्यू की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। मगर कंपनी के आईपीओ की चर्चा पहले ही शुरू हो गई है। टाटा टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Tata Technologies GMP) काफी ऊपर पहुंच गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने पर जीएमपी

आईपीओवॉच के अनुसार इस समय टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर का जीएमपी इस समय 100 रु पर चल रहा है। इसका जीएमपी बीते एक हफ्ते में ही 84 रु से 100 रु पर पहुंच गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीओ में कंपनी के शेयरों का रेट 268 रु हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed