Tata Tech-गांधार ऑयल के IPO में लगाया है पैसा, जानें कब मिलेंगे शेयर, ऐसे चेक करें स्टेटस

Tata Tech-Gandhar Oil Allotment Date: टाटा टेक का जीएमपी या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 414 रु पर है। वहीं गांधार ऑयल रिफाइनरी का जीएमपी 75 रु है। इनके शेयर इसी हफ्ते एलॉट होंगे।

Tata Tech-Gandhar Oil Allotment Date

टाटा टेक-गांधार ऑयल एलॉटमेंट डेट

मुख्य बातें
  • 28 नवंबर को होंगे टाटा टेक के शेयर एलॉट
  • 29 नवंबर को होंगे गांधार ऑयल के शेयर एलॉट
  • दोनों का जीएमपी है शानदार

Tata Tech-Gandhar Oil Allotment Date: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ (IPO) के शेयर मंगलवार 28 नवंबर को एलॉट किए जाएंगे। वहीं गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) के शेयर 29 नवंबर को एलॉट होंगे।

टाटा टेक के आईपीओ को दमदार रेस्पोंस मिला। टाटा टेक के आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों की तरफ से किए गए 73.58 लाख आवेदनों में 1.57 लाख करोड़ रु लगाए गए। यह इश्यू बीते शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ। अब निवेशक शेयर एलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ में निवेश करने वाले भी एलॉटमेंट के इंतजार में होंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे और कहां इन दोनों कंपनियों के शेयर एलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Tata Tech ने LIC को छोड़ा पीछे, बन गया सबसे अधिक डिमांड वाला IPO

यहां कर सकते हैं चेक

आप इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ बीएसई (BSE) पर भी चेक कर सकते हैं।

1) बीएसई की वेबसाइट पर जाएं

2) 'इक्विटी' सेलेक्ट करें और फिर ड्रॉपडाउन से, इश्यू (टाटा टेक या गांधार ऑयल) का नाम चुनें

3) अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें

4) "सर्च" बटन पर क्लिक करें

लिंक इनटाइम इंडिया पर कैसे चेक करें

1) Link Intime की वेबसाइट पर जाएं

2) 'कंपनी सेलेक्शन' पर क्लिक करें और फिर आईपीओ का नाम (टाटा टेक या गांधार ऑयल) चुनें

3) अब अपना पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, या अकाउंट नंबर/आईएफएससी दर्ज करें

4) 'सर्च' पर क्लिक करें

डिटेल सही होना जरूरी

डिटेल सही दर्ज होने पर ही एलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा। 29 नवंबर तक उन निवेशकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा होने की उम्मीद है, जिन्हें शेयर मिलेंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और एक प्योर-प्ले मैन्युफैक्चरिंग-फोकस्ड इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआर एंड डी) कंपनी है, जो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर केंद्रित है।

कितना है जीएमपी

रिपोर्ट्स के अनुसार आज टाटा टेक का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) 414 रु पर है। वहीं गांधार ऑयल रिफाइनरी का जीएमपी 75 रु है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार, आईपीओ और शेयर एलॉटमेंट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited