Tata Technologies IPO: जल्द आने वाला है टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO, नोट कर लें ये डेट

Tata Technologies IPO: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लॉन्च के बाद यह टाटा समूह का पहला IPO होगा। अभी इसके इश्यू साइज की घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबर है कि 3800- 4000 करोड़ तक का इश्यू हो सकता है।

Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO: लगभग दो दशकों के लंबे समय के बाद, टाटा समूह ने प्रायमरी मार्केट में अपना (IPO) लॉन्च कर दिया है। कंपनी 22 नवंबर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के रूप में अपना IPO जारी करने की योजना बना रही है। 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लॉन्च के बाद यह टाटा समूह का पहला IPO होगा। अभी इसके इश्यू साइज की घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबर है कि 3800- 4000 करोड़ रुपये का इश्यू हो सकता है।

संबंधित खबरें

ऑफर फॉर सेल के तहत लाए जाने वाले इस आईपीओ में 6.08 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोलियां लगाई जाएंगी। पहले इसमें 9.57 करोड़ शेयर थे।

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OFS के तहत टाटा मोटर्स 4.62 करोड़ शेयर बेचेगी, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.1 लाख शेयर बेचेगी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48 लाख शेयर रिलीज करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed