Tata Technologies के आईपीओ में 475-500 रु का है प्राइस बैंड, अनलिस्टेड मार्केट में 280 रु है GMP, जानें बाकी डिटेल

Tata Technologies IPO GMP: आईपीओ खुलने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की भारी मांग है और इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 298 रु हो गया है।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी है शानदार

मुख्य बातें
  • 22 नवंबर को खुलेगा टाटा टेक का आईपीओ
  • 475-500 रु है प्राइस बैंड
  • 280 रु पर है जीएमपी

Tata Technologies IPO GMP: अगर आप भी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ (IPO) के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है। दरअसल टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान हो गया है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 475-500 रु है। वहीं इसके आईपीओ में शेयरों की लॉट साइज 30 शेयरों की होगी। यानी आपको कम से कम 30 शेयरों और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

कब से कब तक के लिए खुलेगा आईपीओ

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक के आईपीओ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब 22 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसका आईपीओ 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

बहुत अधिक है जीएमपी

आईपीओ खुलने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की भारी मांग है और इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 298 रु हो गया है। हालाँकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि जीएमपी केवल एक संकेतक है कि कंपनी के शेयर कितने प्रीमियम पर हैं। इसमें तेजी से बदलाव हो सकता है।

End Of Feed