Tata Technologies IPO: क्या टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर को मिलेगा प्रीमियम, जानें किस दिन होगी लिस्टिंग

Tata Technologies IPO Listing Date: टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स (Tata Technologies IPO Allotment Date) 5 दिसंबर को BSE, NSE पर List हो सकते हैं। लेकिन, अगर कंपनी टी + 3 शेड्यूल को फॉलो करती है, तो लिस्टिंग पहले भी हो सकती है।

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स 5 दिसंबर को BSE, NSE पर List हो सकते हैं।

Tata Technologies IPO Listing Date: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) 22 नवंबर 2023 से खुल गया है और 24 नवंबर यानी आज तक IPO के लिए Apply किया जा सकता है। इसके बाद अलॉटमेंट (Allotment) होना है और फिर उसके बाद लिस्टिंग (Listing) होगी। कंपनी ने जो RHP जारी किया उसके मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स (Tata Technologies IPO Allotment Date) 5 दिसंबर को BSE, NSE पर List हो सकते हैं। लेकिन, अगर कंपनी टी + 3 शेड्यूल को फॉलो करती है, तो लिस्टिंग पहले भी हो सकती है।

नई GMP प्राइस

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स ग्रे मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड वाले शेयर्स हैं। Grey Market Premium (GMP) ट्रैक करने वाली Websites के अनुसार Tata Technologies IPO के शेयर्स 375 - 395 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Tata Technologies IPO प्राइस बैंड

End Of Feed