Tata टेक्नोलॉजी IPO का है बेसब्री से इंतजार, जानें GMP और दूसरी डिटेल्स

Tata Technologies IPO,GMP And Other Details:साल 2004 में जब TCS का आईपीओ आया था तो उस वक्त रतन टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे। अब 19 साल बाद ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आ रहा है तो कमान एन.चंद्रेशखरन के पास है। ऐसे में भी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ काफी अहम है।

TATA TECHNOLOGIES IPO

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है टाटा टेक्नोलॉजी

Tata Technologies IPO,GMP And Other Details:देश के सबसे पुराने कॉरपोरेटे घराने में से एक टाटा समूह 19 साल बाद आईपीओ लाने जा रहा है। ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आएगा। इसके पहले आखिरी बार, टाटा ग्रुप की तरफ से साल 2004 में TCS का आईपीओ आया था। ऐसे में इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है। लोग आईपीओ की तारीख को लेकर कयास भी लगा रहे हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज ग्रुप की 28 वीं कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। बाजार के विश्लेषक अगले 4-6 महीने में आईपीओ लिस्ट होने की उम्मीद जता रहे हैं।

चंद्रेशखरन की लीडरशिप में पहला IPO

साल 2004 में जब TCS का आईपीओ आया था तो उस वक्त रतन टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे। अब 19 साल बाद ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आ रहा है तो कमान एन.चंद्रेशखरन के पास है। ऐसे में भी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ काफी अहम है। लोगों के बीच बेसब्री का आलम यह है कि अभी से लोग ग्रे मार्केट आईपीओ के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं।

ग्रे मार्केट में धूम

टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर लोगों में कितनी बेसब्री है, इसे आईपीओं को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम प्राइस से समझा जा सकता है। आईपीओ वॉच के अनुसार ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेडिंग का दांव लग रहा है। वही अनलिस्टेड सिक्योरिटीज में डील करने वाले लोगों के अनुसार बल्क में यह 750 के लेवल तक जा रहा है। यानी इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। हालांकि यह बात जान लेना जरूरी है कि ग्रे मार्केट में शेयरों की खरीद-फरोख्त का कोई रेग्युलेशन नहीं होता है। ऐसे में लोग अपने रिस्क पर डीलिंग करते हैं।

क्या है प्लान

टाटा मोटर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आवेदन किया था। जिसकी मंजूरी मिल गई है। सेबी को दिए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसारIPO विशुद्ध रूप से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। IPO में कंपनी अपनी चुकता शेयर पूंजी के लगभग 23.60 फीसदी हिस्सेदारी के 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।OFS के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में 8.11 करोड़ शेयर या 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के समाप्त नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की ऑपरेशनल आय 3,011.79 करोड़ रुपये रही। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited