Tata टेक्नोलॉजी IPO का है बेसब्री से इंतजार, जानें GMP और दूसरी डिटेल्स

Tata Technologies IPO,GMP And Other Details:साल 2004 में जब TCS का आईपीओ आया था तो उस वक्त रतन टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे। अब 19 साल बाद ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आ रहा है तो कमान एन.चंद्रेशखरन के पास है। ऐसे में भी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ काफी अहम है।

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है टाटा टेक्नोलॉजी

Tata Technologies IPO,GMP And Other Details:देश के सबसे पुराने कॉरपोरेटे घराने में से एक टाटा समूह 19 साल बाद आईपीओ लाने जा रहा है। ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आएगा। इसके पहले आखिरी बार, टाटा ग्रुप की तरफ से साल 2004 में TCS का आईपीओ आया था। ऐसे में इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट से लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है। लोग आईपीओ की तारीख को लेकर कयास भी लगा रहे हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज ग्रुप की 28 वीं कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी। बाजार के विश्लेषक अगले 4-6 महीने में आईपीओ लिस्ट होने की उम्मीद जता रहे हैं।

संबंधित खबरें

चंद्रेशखरन की लीडरशिप में पहला IPO

संबंधित खबरें

साल 2004 में जब TCS का आईपीओ आया था तो उस वक्त रतन टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे। अब 19 साल बाद ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आ रहा है तो कमान एन.चंद्रेशखरन के पास है। ऐसे में भी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ काफी अहम है। लोगों के बीच बेसब्री का आलम यह है कि अभी से लोग ग्रे मार्केट आईपीओ के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed