Tata Technologies Listing: 2 मिनट में पैसा हुआ ढाई गुना, 15 हजार के बने 40000, टाटा टेक का कमाल

Tata Technologies Listing Price: टाटा टेक का शेयर 1200 रु पर लिस्टिंग के बाद शुरुआती 2-3 मिनटों में ही 1400 रु तक गया। यानी हर शेयर पर 900 रु या 180 फीसदी का फायदा। शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों का पैसा ढाई गुना से भी अधिक कर दिया।

टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • 1400 रु तक गया टाटा टेक का शेयर
  • 64.3 फीसदी दिया अधिकतम रिटर्न
  • निवेशकों पैसा हो गया ढाई गुना से अधिक

Tata Technologies Listing Price: गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग हुई। टाटा टेक 2023 में सबसे अधिक प्रीमियम के साथ लिस्टिंग वाला शेयर बन गया है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ (IPO) का फाइनल प्राइस 500 रुपये का था। इससे निवेशकों को लिस्टिंग पर ही 140 प्रतिशत रिटर्न मिला। वहीं 1200 रु पर लिस्टिंग के बाद ये शुरुआती 2-3 मिनटों में ही 1400 रु तक गया। यानी हर शेयर पर 900 रु या 180 फीसदी का फायदा। शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों का पैसा ढाई गुना से भी अधिक कर दिया।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

निवेशकों ने निकाला मुनाफा

1400 रु तक जाने के बाद टाटा टेक के शेयर में थोड़ी गिरावट आई। ये इस बात का संकेत है कि ऊंचे भाव पर निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए इसमें फौरन ही बिकवाली की। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (1200 रु) से 137 रु या 11.42 फीसदी की मजबूती के साथ 1337 रु पर है।
संबंधित खबरें
End Of Feed