Tata Tech ने LIC को छोड़ा पीछे, बन गया सबसे अधिक डिमांड वाला IPO

Tata Technologies IPO Final Subscription Status: टाटा टेक के आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने 73.58 लाख आवेदनों में 1.57 लाख करोड़ रु लगाए हैं। यह इश्यू बीते शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ।

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ

मुख्य बातें
  • टाटा टेक का आईपीओ बना सबसे अधिक डिमांड वाला
  • 73.58 लाख आवेदन मिले
  • एलआईसी को मिले थे 73.38 लाख आवेदन

Tata Technologies IPO Final Subscription Status: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के 3,034 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) ने एलआईसी (LIC) के आईपीओ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टाटा टेक के आईपीओ को 73.58 लाख आवेदन मिले हैं। जबकि एलआईसी के आईपीओ को 73.38 लाख आवेदन मिले थे, जिसका आईपीओ 21000 करोड़ रु का था। लिस्ट में रिलायंस पावर (Reliance Power) तीसरे नंबर पर है, जिसके आईपीओ को जनवरी 2008 में 48 लाख आवेदन मिले थे।

कितने गुना हुआ सब्सक्राइब

टाटा टेक के आईपीओ को 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने 73.58 लाख आवेदनों में 1.57 लाख करोड़ रु लगाए हैं। यह इश्यू बीते शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ। टाटा टेक के आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने भारी रुचि दिखाई।

क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) हिस्से को 203 गुना सब्सक्राइब किया गया। एचएनआई (High Net Worth Individual) के हिस्से को 62 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं रिटेल सेगमेंट को 16.5 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया।

End Of Feed